खेती की जमीन पर निर्माण रुकवाने की मांग को लेकर एक परिवार ने कलक्ट्रेट में के बाहर धरना दिया। जिला कलक्टर को घाचियों का बड़ा वास भैरूघाट निवासी उदाराम घांची ने पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि उसे कृषि भूमि से कुछ लोग मिलकर बेदखल कर रहे है। इसमें पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है। जबकि कुछ लोग मिलकर उसकी कृषि भूमि पर कब्जा जमा रहे है।