आज दिनांक 13 सितंबर 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंदा इकट्ठा होने पर यह राशि कोटद्वार रोड स्थित मथुरापुर मोर के बडिया स्थित श्री गुरुद्वारा समिति को सौंपी जाएगी। चंदा हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एवं अरविंद निर्वाल की अध्यक्षता और प्रवेश कश्यप,अजीत सिंह की सहभागिता से एकत्रित किया गया।