डीएमसी संजय बिश्नोई ने सोमवार को भूना का दौरा कर शहर में जल निकासी प्रबंधों के कार्यों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका भुना द्वारा फतेहाबाद रोड, टोहाना रोड, कुलां रोड सहित वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 10 से गत दिवस हुए बरसात से जलभराव को पूरी तरह से निकाल दिया गया है। वर्तमान में नगर पालिका की टीम छह पंप सेटों की मदद से