शहर में देर रात्रि तेज बारिश होने की वजह से शहर की सड़के और गालियां पानी पानी हो गई थी आपको बता दे कि धमतरी शहर में मौसम तो रोजाना ही बदल रहा है किंतु मंगलवार की देर रात्रि अचानक मौसम बदला और गरज चमक के साथ जमकर बादल बरसने लगे थे करीब डेढ़ घंटे हुई तेज बारिश से शहर के आमापारा बनिया पारा रिसाइ पारा समेत शहर के मुख्य इलाको में पानी भर आया था