तहसील सदर में तैनात महिला लेखपाल शोभा गौतम को बिना जांच रिपोर्ट निलंबित किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा महोबा ने धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया। संघ का कहना है कि भूमि निजी है, अवैध कब्जा नहीं मिला, निलंबन अन्यायपूर्ण है। संघ ने तत्काल बहाली और दो दिन में आदेश वापस न होने पर अनवरत आंदोलन की चेतावनी दी।