ग्राम पंचायत ससना प्रधान पद के पुनः मतगणना में मौजूदा प्रधान किरण श्रीवास्तव अपने प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को छह मतों से हराकर पुन: विजई हुई। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पुनः मतगणना कराया गया खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह ने बताया कि ससना प्रधानी चुनाव परिणाम को लेकर विवाद चल रहा था दूसरे नंबर रही सुनीता देवी के पति देवनारायण का एसडीएम कोर्ट पर मुकदमा चल रहा था