करहल थाना पुलिस ने छीनती की घटना को अंजाम देने वाले ममसीरपुर निवासी गुलशन उर्फ हिमांशु पुत्र राजू व राजू और शिवेंद्र पुत्र शिशुपाल सिंह के खिलाफ छीनेती के मामले में कोट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। वही पुलिस की इस कार्रवाई से दोनों आरोपियों में हड़कंप मच गया है।