अटेर किले पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव और सामाजिक संगठनों के समाजसेवियों ने आज शुक्रवार के रोग शाम 5बजे अटेर के दुर्ग किले पर छात्रों को योग का अभ्यास कराया और योग को लेकर एक-एक बातें छात्रों को विस्तार से बताई इसके साथ ही खेल प्रशिक्षक ने योग को ऊर्जा और व्यक्तित्व विकास का जरिया बताया और योग करने से निरोगी रहते है