विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी और जाम्बला में गत दिनों मूसलाधार वर्षा से ध्वस्त मकानों का सोमवार को पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया गया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया।सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बरोटी और जाम्बला पंचायतों में हुए नुकसान का जायजा लिया गया है।