जैदपुर नगर पंचायत के मोहल्ला अहिरान और आसपास के क्षेत्रों से शनिवार देर रात उमरा के लिए एक जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे में निजामुद्दीन सिद्दीकी समेत कई महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।श्रद्धालुओं ने लब्बैक अल्लाह हुम्मा लब्बैक की सदाएं बुलंद करते हुए यात्रा शुरू की। रात करीब 11 बजे काबा शरीफ और मदीने का दीदार करने के लिए निकले यात्रियों को विदा किया।