राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के उद्देश्य से शुक्रवार दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, पुलिस विभाग एवं एनएच की संयुक्त टीम द्वारा नगरासू एवं रतूड़ा क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व एनएच द्वारा उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा एवं तहसीलदार प्रणव पांडे की उपस्थिति में कराया गया।