नारनौल में शहर के बीचों बीच बना बड़ा गंदा नाला लोगों के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। यही नहीं नाले में आए दिन सांड़, गाय व अन्य पशु गिरते रहते हैं। जिसके कारण उनकी मौत होने का खतरा भी रहता है। आज शाम को भी एक सांड़ नाले में पड़ गया। जिसको निकालने के लिए पुलिस भी पहुंची। नाले में गिरने से पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है।