भिंड में कछुए को कुल्हाड़ी से काटकर उसका मांस खाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में वन विभाग की टीम छापे मार रही है। भिंड के सिकरी जागीर गांव में 28 अगस्त को कुछ लोगों ने तालाब से कछुआ पकड़ा। फिर गांव में लाकर कुल्हाड़ी से उसको काटा। इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें तड़पता हुए कछुआ दिख रहा है।