प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित करना था।