सिधरिया पुल के पास अज्ञात लोगों ने भूटेली चौहान की गुमटी में आग लगा दी।आग लगने से से गुमटी में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि गुमटी में रोज़मर्रा के उपयोग की वस्तुएं रखी हुई थीं, जिनके जल जाने से मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बगहवां गांव निवासी गुमटी मालिक भूटेली चौहान ने पंचदेवरी पिकेट प्रभारी को गुरुवार को दोपहर 3 बजे आवेदन देकर अज्ञ