फ़तेहपुर जिले के कोराई गांव में विदेश से आये पहलवानों ने पटखनी देकर जीत की दर्ज, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पहलवानों को माला पहनाकर किया स्वागत। ग्राम प्रधान ने करवाया दंगल, जिले सहित अन्य जनपदों से आये पहलवानों ने देश विदेश से आये पहलवानों को पटखनी दिया।वहीं मंत्री ने बनारस और फ़तेहपुर विवादित स्थल को लेकर कहा हो रही जांच, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान