पातेपुर थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर शनिवार की शाम 5 बजे रामबाग में अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में थानाध्यक्ष राकेश कुमार बाल-बाल बच गए। पुलिस को चकमा देकर सभी अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस घटनास्थल से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा तथा एक बाइक बरामद किया है। पुलिस एक की पहचान कर ली है।