ढाई लाख आबादी की प्यास बुझाने वाले खंडोली डैम की जमीन पर कब्ज़ा करने में सहयोग का आरोप लगाकर बुधवार को 2 बजे jklm टीम ने बेंगाबाद की पूर्व सीओ प्रियंका प्रियदर्शी का टॉवर चौक पर पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान jklm नेता नागेंद्र चन्द्रवंशी, मुखिया सादिक अंसारी समेत jklm के कई नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए।