एसईसीएल बिश्रामपुर के अमेरा खुली खदान का वर्तमान में परसोढ़ीकला गांव में विस्तार किया जाना है, इसके लिए गांव की 473 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है,खदान से प्रभावित 236 लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ संजय सिंह ने बताया कि प्रभावित भू स्वामियों को मुआवजा और नौकरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।