जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत आज शाम को एक बड़ी दुर्घटना हुई है, जहां बरगी हिल्स स्थित वेलकम होटल में रसोई में रखा गैस सिलेंडर अचानक गैस लीक होते-होते फट गया। इस हादसे में होटल में काम कर रही एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं अन्य साथ कर्मचारी इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है।