जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजे मिली खांडा सहरोल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच युवकों की हालत बिगड़ गई। नीरज जाटव, हरिलाल जाटव, भोला कोली, कमलसिंह जाटव और आसु जाटव झुलस गए। घायलों को समरानियाँ अस्पताल भेजा गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे बारां अस्पताल रेफर किया जा रहा है। गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में चिंता है।