थाना सदर क्षेत्र के गांव घरहाट निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे वह घर के गेट के बाहर बोर से पानी लेने गई थी। पानी भरकर जैसे ही वह घर लौटने लगी तो उसी समय उसका पति वहां आ गया और उसने रास्ता रोक लिया। महिला का आरोप है कि पति ने अचानक उसके चेहरे पर थप्पड़ मारे है।