जिला मुख्यालय में स्थित यातायात थाने में पुलिस ने बिना एसडीएल नंबर के दौड़ रही ऑटो पर एसडीएल नंबर दर्ज कराया है। यातायात प्रभारी ने सोमवार की शाम 5 बजे लगभग जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा बिना एसडीएल नंबर के अंकित ऑटो चालकों को थाने बुलाकर एसडीएल नंबर दर्ज कर चस्पा कराया गया है।