गुरुवार की दोपहर एक बजे पटना में पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब प्रियंका गांधी के जमाने में बिहार था, तब गाड़ियां और मोटरसाइकिलें कम थीं और पटना में ट्रैफिक जाम लगता था। अब बिहार में बेहतर फ्लाईओवर और आधुनिक ट्रैफिक सुविधाओं के बीच उनका दौरा उन्हें भी अच्छा लगेगा।