बहादुरगंज विधायक अनजार नईमी से शुक्रवार को शाम के लगभग 8:00 बजे बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत पलासमनी पंचायत के निवासी सुनील कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, मजहर फैजी, मिनस्टर आलम, अंजार आलम, मुंतशिर आलम, अजय कुमार, बुलेट राजा, मजहर आलम सहित कई अन्य युवकों ने विधायक के निजी आवास पर जाकर मुलाकात की और युवाओं के मुद्दे से विधायक को अवगत कराया.