लाल कुर्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक नाम का व्यक्ति शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचा जहां उसने बताया कि उसने एक दुकान का निर्माण कराया जिसमें दुकान का छठ जा तीन फीट ज्यादा बाहर निकला हुआ था नवीन और प्रवीण नाम के शख्स ने दीपक से पैसों की डिमांड की दीपक ने पैसे देने से इनकार किया तो एमडीए से मिलकर उसकी दुकान का छज्जा तुड़वा डाला