थाना सफदरगंज क्षेत्र में महिला के साथ की गई छेड़खानी पीड़िताने बताया मैं अपने दरवाजे पर सो रही थी परशुराम का रिश्तेदार अमित रात्रि में आया हमारे साथ छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पुलिस से शिकायत सफदरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन मंगलवार समय लगभग10:00बजे सफदरगंज पुलिस जांच मेंजुटी है