शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले की जनता और पड़ोसी जिलों में भी जनता इन दिनों सड़क की बदहाल समस्याओं से बेहद जूझ रही है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ बल्कि महीनों और वर्षों से ऐसा होता आ रहा है और सड़कों पर गड्ढे सुरसा के मुंह की तरह फैलते ही जा रहे हैं। कुछ जगह पर तो हालात ऐसे हैं मानो लगता है कि इसमें गए तो सीधा रसातल में समा जाएंगे।