बुधवार साल कुंडा गांव में पर्युषण पर्व का समापन, संवत्सरी पर जैन समाज ने मांगी अपराह्न 5 बज तक धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन,जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व संवत्सरी पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सालकुंडा गाँव में मनाया गया। यह दिन आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के समापन का प्रतीक है और इसे आत्मशुद्धि, आत्ममंथन तथा क्षमायाचना का अवसर माना जाता है।