नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा आखिरकार सरकार को मानना पड़ा कि दूषित जल नूंह जा रहा है। दूषित पानी की वजह से हमारी धरती बंजर होती जा रही है। यह मामला कई बार विधानसभा में उठाया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस मामले के समाधान तक संघर्ष व प्रयास जारी रहेगा।