बिलासपुर में गुरुवार की देर-रात पुलिस अधीक्षक स्थानीय कोतवाली पहुंचें,इस दौरान एसपी ने थाना कार्यालय के पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट आदि एवं उनके रख-रखाव व उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्ठियों को चेक किया इसके अलावा थाने पर बने बेरंग मालखाना, कम्प्यूटर रूम अगातुक महिला हेल्प डेस्क आदि को किया।