पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को चेताया है कि आपदा की राशि का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने मंगलवार को लुहणू कनैतां सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोग समस्या झेल रहे हैं और लोक निर्माण विभाग नजदीकियों पर इस आपदा राशि को खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा का पैसा प्रभावित लोगों पर ही खर्च होना चाहिए।