भटीपुरा मोहल्ले में सूतखोर की धमकियों से त्रस्त टीबी पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र श्रीवास ने मां के इलाज के लिए एक हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे सूतखोर ने आठ हजार बताकर वसूली का दबाव बनाया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को बचाया और जिला अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस में जांच में जुटी है।