हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पसई में रविवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार सर्वोलेट कार ने खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पास की बक्सा-अलमीरा दुकान में घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त, दुकान की दीवार टूटी और सामान बर्बाद हुआ। सर्वोलेट का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस जांच कर रही है।