आगर मालवा में रविवार को श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक समाज ने तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर कमलकुंड से जलकलश की शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन अजीतनाथ जैन मंदिर में हुआ। इमली गली स्थित जैन उपाश्रय और जैन मंदिर में भी विशेष आयोजन किए गए, जहां साध्वीवर्या अक्षयनंदिता श्रीजी ने जन्म वाचन का श्रवण कराया|