रामगढ़/प्रखंड के कडबिंधा में डिप्थीरिया बीमारी का मरीज मिलने पर शुक्रवार 1,00 पीएम को कडबिंधा में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 7 वर्ष 10 वर्ष तथा 16 वर्ष किशोरी समेत 67 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम रामगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामप्रसाद दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया।मौके पर की स्वास्थ्य कर्मि मौजूद थे।