सिद्धमुख क्षेत्र के बास कांजण गांव में एक किसान हंसराजगिरी पुत्र जगुगीर का आरोप है कि भारी बरसात से मूंग की पूरी फसल नष्ट हो गई, खेतो में लबालब पानी भरा हुआ है, तीन दिनों से लगातार बीमा कम्पनी को शिकायत कर रहे है, लेकिन कहां गये बीमा कम्पनी वाले जो शिकायत करने के बाद भी नहीं आ रहे हैं, बीमा के पैसे तो ले लेते हैं, मगर देने के लिए कुछ नहीं है।कहा बादल फट गया।