फालना गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे 85 वर्षों बाद 9 घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टे मिले। राजस्थान सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में नाथ, कालबेलिया और रेबारी समाज के इन परिवारों को यह हक प्राप्त हुआ। ये परिवार चार पीढ़ियों से सरकारी सिवायचक भूमि पर निवास कर रहे थे। पट्टे न होने के कारण इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक ऋण, बिजली