कूडू थाना क्षेत्र के सलगी गांव में सांप के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। एक सप्ताह में लगभग 5-6 लोगों को सांप काट चुका है, जिसमें आज बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार सलगी निवासी दीपक बैठा की पत्नी सोनी कुमारी को किचन में घुसकर सांप ने काट लिया था। वही 15 दिन पहले एक ही घर के दो लोगों की मौत भी सांप के काटने से हो चुकी है।