हिरणपुर प्रखड़ के महारो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिवलाल साहा (57)की कोलकाता में इलाज के दौरान सोमवार रात को निधन हो गई। इसकीं खबर मंगलवार को 10 बजे सुनते ही हिरणपुर के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रधान शिक्षक मूलरूप से साहेबगंज जिला के पथरिया के निवासी थे। जो बीते 15 वर्षो से इस विद्यालय म