महेंद्रगढ़ शहर में प्रॉपर कूड़ा उठान नहीं होने के चलते लोग कूड़े को जलाकर प्रदूषण लगातार बढ़ा रहे हैं। महेंद्रगढ़ शहर के बालाजी चौक के पास खंडहर पड़ी एक धर्मशाला के भवन में अक्सर व्यापारी और फड़ ओर रेहड़ी वाले कूड़ा डालकर जलाते हैं। जिसे आसपास के व्यापारियों में निवासियों का सांस लेना भी दुर्लभ हो जाता है।