खंडवा में दोस्तों के साथ घूमने गए एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा हांडीकुंडी पिकनिक स्पॉट का है। दसवीं की पढ़ाई कर रहा था अल्फेज रविवार छुट्टी का दिन होने से घर से बाहर गया था। वह दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए हांडीकुंडी चला गया। यह जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग मिली है।