ग्राम रेड़म में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय मासूम करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई हैं मिली जानकारी के अनुसार दीक्षित पिता राकेश सिंह सोयाम उम्र लगभग तीन वर्ष जो कि अपने घर के आंगन में खेल रहा था वही बताया गया की घर के सदस्य कृषि कार्य के लिए खेत गए हुए थे वही घर पर लगी बिजली की तार नीचे टूट कर आंगन में पड़ी हुई थी तभी हादसे का शिकार हो गया।