बागेश्वर के पोसारी में बादल फटा है, आपदा प्रभावित क्षेत्र में कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया गधेरा पार करते समय तेज बहाव बाल बाल बहने से बच गए, वही उनके गनर पंकज नेगी भी उनके साथ गधेरा पार करते समय असंतुलित होकर गधेरे में बह गए लगभग 5 मीटर तक बहने की बाद लोगो ने उनको बमुश्किल बचाया, लेकिन इनकी बंदूक कार्बाइन और दो फोन भी बह गए है।