गुना कलेक्टर के निर्देशन में नानाखेड़ी स्थित अनुसूचित एवं जनजातीय शासकीय बालक जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास में टीवी रोग परीक्षण और एड्स जागरूकता शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया। 23 अगस्त को CMHO आरके ऋषिईश्वर ने बताया, छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सामान्य सर्दी खांसी बुखार की दवाइयां दी। एवं टीवी और एड्स को लेकर जागरूक कर जानकारियां दी गई।