करौं प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पंचायत सचिवालय में आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई।इसमें डिण्डाकोली, सालतर, करौं और रानीडीह पंचायत की 212 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लेकर वार्षिक व्यौरा प्रस्तुत किया और गाँव-गाँव महिला समूहों के निर्माण का संकल्प लिया।