मंगलवार दोपहर तीन बजे से रैयत विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में जमीन सम्बंधित मामलो को लेकर खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता तथा संचालन अमृत भोगता ने किया।धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा उपस्थित थे।धरना कार्यक्रम में खलारी प्रखंड क्षेत्र के जमीन संबंधित...