AHTU/क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, 13 वर्षीय लापता लड़की को सुरक्षित बरामद किया गया AHTU/क्राइम ब्रांच (ISO-9001:2015 प्रमाणित) की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 13 वर्षीय लापता लड़की को सुरक्षित बरामद किया। लड़की 27 जुलाई 2025 से PS भलस्वा डेयरी से लापता थी। लगातार प्रयासों के बाद उसे ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।