जिले के ग्राम हिरदेनगर - लफरा के बीच मटियारी नदी में बुधवार को दोपहर 3:00 बजे कटंगा टोला पुल के नीचे नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक का नाम धन्ना नंदा उम्र 53 वर्ष है जो की नदी में नहाने आया था और नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे नदी में डूबने से धन्ना नंदा की मौत हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी हिरदेनगर चौकी पुलिस को दी।