केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और पिछले दिनों आई बाढ़ को लेकर चर्चा की। सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के इन नेताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र उनकी जिम्मेदारी और परिवार है।